बृजभूषण, सांस चेक करने के बहाने महिला पहलवानों के पेट और स्तन को छूता था, FIR में हुआ खुलासा!

महिला पहलवानों के य़ौन शोषण का मामले को लेकर अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में रिपोर्ट छपी है. अखबार की रिपोर्ट के अनुसार दो महिला पहलवानों ने बीजेपी सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस में केस दर्ज करवाया है. बता दें कि बृजभूषण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में 21 अप्रैल को FIR दर्ज की गई थी.
रिपोर्ट के अनुसार महिला पहलवानों की शिकायत में यौन शोषण से जुड़े बड़े खुलासे किए गए हैं. शिकायत के अनुसार बृजभूषण ने महिला पहलवानों को गलत तरीके से छूने की कोशिश की. शिकायत में महिला पहलवानों ने बताया कि बृजभूषण ने उनके सांस लेने और छोड़ने के तरीके की जांच करने के बहाने पेट और स्तनों को छुआ था.
महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर मानसिक और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. बृजभूषण सिहं ने महिला पहलवानों पर करियर बर्बाद करने का दबाव डाला था जिसके कारण वो अब तक चुप थीं. रिपोर्ट के अनुसार एक महिला पहलवान ने यौन शोषण की कम से कम पांच घटनाओं का जिक्र किया है. महिला पहलावन के अनुसार साल 2016 में एक टूर्नामेंट के दौरान रेस्टोरेंट में बृजभूषण ने उसके पेट और स्तन को छूने के बाद साथ बैठने के लिए कहा था.
महिला पहवान ने बताया इस घटना के बाद वो अंदर तक हिल गईं थी और खाना खाने का मन नहीं हुआ. इतना ही नहीं बृजभूषण ने अपने अशोका रोड स्थित दफ्तर में भी महिला पहलवानों के साथ इस तरह की हरकत की थी. वहीं 2018 की टूर्नामेंट में वॉर्म अप के दौरान भी बृजभूषण ने महिला पहलवान की सहमति के बिना जर्सी उठाकर पेट और स्तन पर हाथ लगाया था.
इस बीच इऩ तमाम आरोपों से घिरे बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर ओलंपियन पहलवानों का धरना जारी है
- Tags :
- Brijbhusan
- jantar mantar
- wrestling
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
