प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से केवल बीमा कंपनियों का फायदा, किसानों का नुकसान- हुड्डा

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर निशाना साधते हुए कहा, “पीएम फसल बीमा योजना किसानों के बजाय बीमा कंपनियों को फायदा पहुंचाने का जरिया है. उन्होंने कहा कि यह योजना किसानों को गरीब बना रही है, जबकि बीमा कंपनियां अमीर हो रही हैं.
पीएम बीमा योजना के संबंध में कोर्ट की ओर से केंद्र को भेजे गए नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “इस योजना के खिलाफ अदालत में गए याचिकाकर्ताओं द्वारा सामने आए तथ्य चौंकाने वाले हैं. हरियाणा में बीमा कंपनियों ने प्रीमियम के रूप में 253 करोड़ रुपये वसूले, जबकि किसानों को मुआवजे के रूप में केवल 20 करोड़ रुपये दिए गए. कंपनियों को दी गई रकम में 123.55 करोड़ रुपये किसानों के खाते से काट लिए गए, जबकि 83.54 करोड़ रुपये राज्य सरकार और 45.26 करोड़ रुपये केंद्र सरकार ने दिए.
उन्होंने आगे कहा, “दिए गए आंकड़ों पर गौर करें तो बीमा कंपनियों ने किसानों को प्रीमियम के तौर पर मिलने वाली रकम की तुलना में सिर्फ 8 फीसदी रकम ही मुआवजे के तौर पर दी. इससे पहले भी एक आरटीआई के जरिए यह बात सामने आ चुकी है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से सिर्फ बीमा कंपनियों को ही फायदा हो रहा है. इस योजना के माध्यम से, पहले पाँच वर्षों में ही देश भर की बीमा कंपनियों ने 40 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि देश भर के किसान मुआवजे के लिए तरसते रहे. यही कारण है कि इस योजना को कई राज्यों में बंद कर दिया गया , यहां तक कि उन राज्यों में भी जहां भाजपा का शासन है”
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
