लोन नहीं चुकाने पर बैंक ने जारी करवाए किसानों के गिरफ्तारी वारंट!

 

हांसी के गांव खरड़ के दो किसानों को लोन न चुकाने पर गिरफ्तारी का वारंट जारी किये जाने का मामला सामने आया है. दरअसल खरड़ गांव के दो किसानों ने एसबीआई बैंक के किसान कार्ड से लोन लिया था लोन नहीं भर पाने की स्थिति में बैंक ने दोनों किसानों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निकलवा दिया. जिसको लेकर गांव और आस पास के किसानाें ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के बाहर धरना दिया. धरना दे रहे किसानों ने केंद्र की मोदी सरकार तथा प्रदेश की खट्टर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष कुलदीप ने बताया कि खरड़ गांव के दो किसानों ने लोन लिया था. किसानों की फसल पिछले तीन साल से लगातार खराब हो रही हैं. किसानों के पास कर्ज लौटाने के लिए पैसा नहीं है. प्रदेश सरकार किसानों का करोड़ों रुपये का मुआवजा नहीं दे रही. अब कोर्ट ने दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी के वारंट जारी किए हैं. वारंट हिसार कोर्ट की ओर से जारी किए गए हैं. 20 सितंबर को किसानों के घर पर समन भेजे गए थे.

किसानों के खिलाफ जारे किए गए समन में लिखा गया है कि 21 सिंतबर को किसान धर्मपाल व एक अन्य को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जाए. वहीं इस पर कि बैंक मेनेजर किसानों के साथ लगातार अन्याय कर रहा है. किसानों ने कहा बैंक प्रबंधन सुभाष चंद्रा का 5 हजार करोड़ का लोन माफ कर देता है लेकिन यहां एक -दो लाख के लिए किसानों की गिरफ्तारी के आदेश जारी कर दिए जाते हैं.