पटियाला: पुलिस ने लाठीचार्ज कर किसानों का धरना उठाया!

आज सुबह पटियाला में पुलिस ने (पीएसपीसीएल) के हेड ऑफिस के बाहर से एसकेएम (गैर-राजनीतिक) का धरना हटा दिया है. भूख हड़ताल पर बैठे बीकेयू सिद्धूपुर के अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है. दरअसल, स्मार्ट मीटर लगाने, किसानों को नए कनेक्शन देने और ट्यूवेल कनेक्शन जारी करने में देरी समेत कईं मुद्दों को लेकर किसान गुरुवार से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन आज सुबह करीब 5 बजे भारी पुलिस बल ने पहुंचकर धरना स्थल को खाली करा दिया.
जब पुलिस टेंट खाली करा रही थी तो कुछ किसानों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पुलिस ने सभी टेंटों और मोर्चे के पास खड़े ट्रैक्टर ट्रॉलियों को हटा, सड़क को साफ कर दिया. इसके बाद पुलिस किसानों को तीन बसों में बैठाकर अलग-अलग थानों में ले गई.
किसान नेताओं ने पुलिसबल द्वारा लाठीचार्ज करके धरना हटाने की निंदा की
वहीं इस पर पंजाब पुलिस का कहना है कि किसानों पर लाठीचार्ज नहीं किया गया है.
- Tags :
- Farmers Protest
- patiala
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
