मक्‍का की खेती पर ये सब्सिडी दे रही है पंजाब सरकार

 

पंजाब सरकार ज्‍यादा पानी लेने वाली धान की फसल के बजाय मक्‍का की खेती को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए राज्‍य सरकार मक्‍का के बीज पर सब्सिडी देगी। 

पंजाब सरकार के कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अच्‍छी पैदावार देने वाली मक्‍का की कई किस्‍मों को बढ़ावा दिया जा रहा है। बीज और कीटनाशकोंं पर दी जाने वाली सब्सिडी सीधे किसानों के खातों में पहुंचाई जा सकती है। पंजाब में मक्‍का के बीज पर प्रति किलोग्राम 84 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।

मक्‍का बीज के लिए कहां संपर्क करें किसान?

पंजाब के किसान मक्‍का के बीज प्राप्‍त करने के लिए अपने जिले के मुख्‍य कृषि अधिकारी या ब्‍लॉक कृषि अधिकारी या कृषि विकास अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। मक्‍का की विभिन्‍न उन्‍नत प्रजातियों के बीज राज्‍य में 168 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 375 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर उपलब्‍ध हैं।