पंजाब: एक और किसान की मौत, पुलिस ने दागे थे आंसू गैस के गोले!

किसान आंदोलन के बीच एक और बुरी खबर आई है. फिरोजपुर के एक मजदूर किसान शंभू बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस द्वारा फैंके गए आंसू गैस के गोलों की चपेट में आ गया था, किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई. पंजाब केसरी की खबर के अनुसार मृतक किसान मजदूर की पहचान जीरा सिंह निवासी गांव आसिफ वाला के रूप में हुई है.
इस घटना पर जानकारी देते हुए किसान मजदूर संघर्ष संगठन के प्रेस सचिव हरदीप सिंह ने बताया कि किसानों-मजदूरों की मांगों को लेकर दिल्ली कूच की घोषणा पर 11 फरवरी को गांव आसिफ वाला से बड़ी संख्या में किसान दिल्ली आंदोलन के लिए रवाना हुए थए, जिसमें मजदूर जीरा सिंह आसिफ वाला भी शामिल थे. 13 फरवरी को जब जत्था शंभू बैरियर पर पहुंचा तो हरियाणा सरकार ने किसानों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे, जिसमें जीरा सिंह समेत कई अन्य किसान-मजदूर आंसू गैस के गोलों का शिकार हुए थे.
उन्होंने कहा कि आंसू गैस के गोले के धुएं से उनकी तबीयत बिगड़ी, जिससे उनका स्वास्थ्य दिन-ब-दिन बिगड़ता गया. उन्हें फिरोजपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने सरकार से जीरा सिंह के परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की है.
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
