16 अक्तूबर तक जारी रहेगी सफाई कर्मियों की हड़ताल!

हरियाणा में पिछले तीन दिन से चली आ रही ग्रामीण सफाई कर्मियों की हड़ताल 16 अक्तूबर तक जारी रहेगी. अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ सफाई कर्मी हड़ताल को जारी रखते हुए ब्लॉक एवं जिला स्तर पर धरना-प्रदर्शन जारी रखेंगे. हड़ताल जारी रखने का फैसला राज्य प्रधान देवीराम की अध्यक्षता में हुई ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा (सीटू) की राज्य कमेटी बैठक में लिया गया.
बता दे कि पिछले तीन दिन से हरियाणा के 22 जिलों के 11 हजार ग्रामीण सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं. हड़ताली सफाई कर्मियों को किसान, मजदूर, कर्मचारी संगठनों, राजनैतिक दलों और सरपंच एसोसिएशन का भी समर्थन मिल रहा है.
वहीं ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा (सीटू) के महासचिव विनोद कुमार ने मीडिया को बताया कि सरकार ने अभी तक बातचीत की कोई पहल नहीं की है. यूनियन महासचिव ने कहा कि हड़ताल से बाधित होने वाले सफाई कार्य से अगर सरकार बचना चाहती है तो अभी सरकार के पास समय है. वो बात करके मांगों और समस्याओं का समाधान करे अन्यथा हरियाणा के 11 हजार ग्रामीण सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 16 अक्तूबर तक हड़ताल को जारी रखते हुए सभी ब्लॉक, जिला मुख्यालयों पर धरने, प्रदर्शन जारी रहेंगे.
ये हैं सफाई कर्मियों की मांगें
विधानसभा में पॉलिसी बनाकर सफाई कर्मियों को पक्का किया जाए.
सभी ग्रामीण सफाई कर्मियों को बीडीपीओ के पे-रोल पर लिया जाए.
हरियाणा रोजगार कौशल निगम को भंग किया जाए और सफाई कर्मियों को पक्का किया जाए.
सभी सफाई कर्मियों के लिए 26000 रुपये मासिक न्यूनतम वेतन लागू किया जाए.
2000 की बजाए 400 की आबादी पर एक कर्मचारी की स्थाई नियुक्ति करते हुए सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए.
डोर-टू-डोर के कर्मचारियों को ग्रामीण सफाई कर्मियों के बराबर वेतन व वर्दी भत्ता देकर पीएफ ईएसआई से जोड़ा जाए.
500 रुपये मासिक काम के औजारों का भत्ता और 500 रुपये मासिक वर्दी धुलाई भत्ता लागू किया जाए.
दिवाली पर बोनस और कर्मचारियों के बच्चों की पढ़ाई के लिए शिक्षा भत्ता लागू किया जाए.
सौ-सौ गज के प्लाट, मकान बनाने के लिए अनुदान दिया जाए.
- Tags :
- Haryana
- Sanitation workers
- Strike
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
