मार्च में 28% बढ़ी एस्काॅर्ट्स ट्रैक्टर की बिक्री

नई दिल्ली। वित्त वर्ष के आखिरी महीने के दौरान देश में ट्रैक्टरों की बिक्री में बढ़ने के रुझान मिले हैं। ट्रैक्टर बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी एस्काॅर्ट्स की बिक्री मार्च में 27.9 फीसदी बढ़कर 5,403 तक पहुंच गई। कंपनी की ओर से बंबई शेयर बाजार को दी गई सूचना में यह जानकारी सामने आई है। गौरतलब है कि पिछले साल मार्च में कंपनी ने 4,223 टैक्टर बेचे थे।
वित्त वर्ष के आखिरी महीने में भले ही एक्कार्ट्स ट्रैक्टरों की बिक्री में उछाल आया लेकिन साल 2015-16 के दौरान कुल बिक्री में 13.9 फीसदी की कमी आई है। इस साल कंपनी ने कुल 51,455 ट्रैक्टर बेचे जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 59,779 तक पहुंच गया था।
खेती से घटते मुनाफे, कई इलाकों में सूखे की मार और उपज के अच्छे दाम नहीं मिलने जैसे खेती की दिक्कतों का साफ असर बाजार और अर्थव्यवस्था पर भी पड़ रहा है!
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
