रोहतक: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में करोड़ों का घोटाला!

रोहतक के बहलबा गांव स्थित प्राथमिक कृषि सहकारी समिति (पैक्स) में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के तहत प्राप्त करीबन 1.40 करोड़ रुपये की राशि का घोटाला सामने आया है. किसानों का आरोप है कि पांच साल पहले जारी 1.40 करोड़ रुपये की राशि में से 42 लाख रुपये पैक्स अधिकारियों द्वारा गबन कर लिया गया है वहीं बाकि 98 लाख रुपये की राशि आज तक भी किसानों को वितरित नहीं की गयी है.
अंग्रेजी समाचार पत्र दैनिक ट्रिब्यून में छपी पत्रकार सुमित धवन की रिपोर्ट के अनुसार पूर्व सरपंच मनोज अहलावत ने कहा, “2017 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 1.40 करोड़ रुपये की राशि उन किसानों को भुगतान करने के लिए जारी की गई थी जिनकी फसल खराब हो गई थी लेकिन किसानों को राशि जारी करने के बजाय, 42 लाख रुपये का गबन किया गया और 98 लाख रुपये उनके ऋण खातों में जमा कर दिए गए”
इस पूरे मामले पर रोहतक के उपायुक्त अजय कुमार ने कहा, “मामले की जांच की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द उनका बकाया मिले”
वहीं भुगतान में देरी से आक्रोशित किसानों ने बुधवार को रोहतक केंद्रीय सहकारी बैंक की ग्राम शाखा पर धरना दिया.
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
