बृजभूषण के खिलाफ महिला पहलवानों के गंभीर आरोप, FIR में खुलासा!

बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने किस तरह की हरकतें करते हुए महिला पहलवानों का यौन शोषण किया इसका खुलासा अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक़ बृजभूषण सिंह पर आरोप लगाने वाली सातों महिला पहलवानों ने जो आरोप लगाए हैं वे दिल्ली पुलिस ने अपनी FIR में दर्ज किए हैं.
रिपोर्ट में महिला पहलवानों की ओर से दर्ज बयान में यौन उत्पीड़न की कईं घटनाओं में पेशेवर सहायता के बदले शारीरिक संबंध बनाने की मांग, छेड़छाड़, गलत तरीके से छूना और शारीरिक संपर्क शामिल हैं. शिकायत में दर्ज महिला पहलवानों के बयान के मुताबिक बृजभूषण द्वारा इस तरह का यौन शोषण टूर्नामेंट के दौरान, वार्म-अप और यहाँ तक कि नई दिल्ली में कुश्ती महासंघ के दफ्तर में भी किया गया है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि पेशेवर सहायता के बदले शारीरिक संबंध की मांग करने के कम से कम दो मामले. यौन उत्पीड़न की कम से कम 15 घटनायें शामिल हैं जिनमें गलत तरीके से छूना, छेड़छाड़ जिसमें छाती पर हाथ रखना, नाभि को छूना शामिल है. इसके अलावा डराने-धमकाने के कई उदाहरण हैं जिनमें महिला पहलवान का पीछा करना भी शामिल है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद बृजभूषण सिंह के ख़िलाफ 28 अप्रैल को दिल्ली में दायर की गईं दो FIR में महिला पहलवानों के ये मुख्य आरोप शामिल हैं.
पहली FIR में छह वयस्क पहलवानों के आरोप शामिल हैं तो वहीं दूसरी FIR एक नाबालिग के पिता की शिकायत पर दर्ज की गई है. दूसरी शिकायत में पॉक्सो एक्ट की धारा 10 के तहत पांच से सात साल की कैद का प्रावधान है. इन FIR में महिला पहलवानों के साथ जिन घटनाओं का जिक्र किया गया है वे कथित तौर पर साल 2012 से 2022 तक भारत और विदेशों में हुईं हैं.
वहीं बृजभूषण अब तक खुले मंचों से सवाल उठा रहा था कि महिला पहलवान बतायें कि उनके साथ कब, कहां और कैसे यौन शोषण हुआ है. अब महिला पहलवानों द्वारा दी गई दो शिकायतों में दर्ज बयानों में यह साफ हो गया है कि बृजभूषण ने कब, कहां और कैसे पहलवानों का यौन शोषण किया है.
ये हैं नाबालिग पहलवान के आरोप!
नाबालिक के पिता द्वारा दायर उसकी शिकायत में आरोप लगाया गया है कि यौन शोषण के बाद से उनकी बेटी अभी भी पूरी तरह से परेशान है. FIR में नाबालिग का आरोप है कि ‘तस्वीर लेने के बहाने बृजभूषण ने उसे कसकर पकड़ा और अपनी ओर खींचकर कंधे पर जोर से दबाया और फिर जानबूझकर छाती पर हाथ फेरा. इतना ही नहीं बृजभूषण नाबालिक पहलवान का पीछा करता था जिसके लिए नाबालिक पहलवान ने स्पष्ट रूप से आरोपी बृजभूषण से कहा कि वह पहले ही उसे बता चुकी है कि उसे किसी भी प्रकार के शारीरिक संबंध बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है और उसे उसका पीछा करना बंद कर दे.”
ये हैं छह वयस्क पहलवानों के आरोप
पहली पहलवान के आरोप
- ‘एक दिन जब मैं होटल के रेस्तरां में रात के खाने के लिए बाहर थी, तो आरोपी (बृजभूषण) ने मुझे अलग से अपनी खाने की मेज पर बुलाया. मेरी सहमति के बिना, मेरी छाती पर अपना हाथ रखा और ग़लत तरीक़े से मुझे पकड़ा और फिर वह हाथ मेरे पेट पर ले गया. मेरे लिए यह सदमे जैसा था. आरोपी (बृजभूषण) वहीं नहीं रुका और फिर से अपना हाथ ऊपर की ओर मेरी छाती पर ले गया. उसने ग़लत तरीक़े से पकड़ा और फिर अपना हाथ मेरे पेट पर सरका दिया और फिर 3-4 बार अपना हाथ बार-बार मेरी छाती पर ले गया.’
- बृजभूषण सिंह ने दिल्ली में कुश्ती संघ के कार्यालय में मेरी सहमति के बिना मुझे मेरी हथेली, घुटने, जांघों और कंधों पर ग़लत तरीक़े से छूना शुरू कर दिया. मैं उस क्षण कांपने लगी.जब हम बैठे थे तो वह मेरे पैरों को अपने पैरों से छू रहा था. मेरे घुटनों को छुआ. उसने मेरी साँस को जाँचने के बहाने अपना हाथ मेरी छाती पर रखा और फिर हाथ को मेरे पेट तक सरका दिया. उसका एकमात्र इरादा ग़लत तरीक़े से छूने का था.”
दूसरी पहलवान के आरोप
- “जब मैं चटाई पर लेटी हुई थी, आरोपी (बृजभूषण) मेरी सांस की जांच के बहाने मेरे पास आया और आश्चर्यजनक रूप से झुका और मेरे कोच की अनुपस्थिति में, मेरी अनुमति के बिना, मेरी टी-शर्ट खींची, अपना हाथ छाती पर रख दिया फिर पेट तक हाथ को सरका दिया.”
- “कुश्ती संघ के दफ्तर जाने पर मुझे आरोपी (सिंह) के कमरे में बुलाया गया. मेरे भाई, जो मेरे साथ थे, को साफ़ तौर पर दूर रहने के लिए कहा गया. बृजभूषण ने अन्य लोगों के जाने पर, दरवाजा बंद कर दिया. मुझे अपनी ओर खींच लिया और मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संपर्क बनाने की कोशिश की.”
तीसरी पहलवान के आरोप
- ‘उसने मुझे फोन पर मेरे माता-पिता से बात कराई, क्योंकि उस समय मेरे पास एक निजी मोबाइल फोन नहीं था. आरोपी (सिंह) ने मुझे अपने बिस्तर पर बुलाया जहां वह बैठा था और फिर अचानक उस मुझे मेरी अनुमति के बिना जबरदस्ती गले लगा लिया.’
- ‘अपनी यौन इच्छाओं को पूरा करने के लिए उसने मुझे सप्लीमेंट्स खरीदने की पेशकश करके शारीरिक संबंध बनाने के लिए मुझे रिश्वत देने की भी कोशिश की.’
चौथी पहलवान के आरोप
- ‘मुझे आरोपी (बृजभूषण) ने बुलाया, मेरी सांस की जाँच के बहाने मेरी टी-शर्ट खींची और अपना हाथ मेरे पेट के नीचे तक नाभि तक सरका दिया.
- आरोपी (बृजभूषण) हमेशा ग़लत बात की तलाश में रहता था. लड़कियां, जिनमें मैं भी शामिल थी, सामूहिक रूप से नाश्ते, दोपहर के भोजन या रात के खाने के लिए अकेले नहीं जाने के लिए सहमत हुई.’
पांचवीं पहलवान के आरोप
- ‘जब मैं टीम फोटोग्राफ के लिए अंतिम पंक्ति में खड़ी थी. आरोपी (सिंह) आया और मेरे साथ खड़ा हो गया. मुझे अचानक मेरे नितंब पर किसी का हाथ महसूस हुआ. मैं आरोपी (सिंह) के कारनामों से दंग रह गयी. चूँकि वे बेहद घटिया और आपत्तिजनक था और जब मैंने दूर जाने की कोशिश की, तो मुझे जबरन मेरे कंधे से पकड़ लिया गया.’
आखिरी पहलवान के आरोप
- “मेरे साथ एक तस्वीर क्लिक करने के बहाने, उसने मुझे मेरे कंधे से खींच लिया. खुद को बचाने के लिए, मैंने आरोपी (सिंह) से दूर जाने की कोशिश की. चूंकि आरोपी के व्यवहार से मैं सहज नहीं थी, मैंने चंगुल से बचने के लिए, बार-बार उसके प्रयासों का विरोध किया और उसे दूर धकेलने की कोशिश की. इस पर उसने (धमकी दी)- ‘ज्यादा स्मार्ट बन रही है क्या…आगे कोई प्रतियोगिता नहीं खेलनी क्या तुने?’
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
