हरियाणा में 61% महिलाएं एनीमिया से पीड़ित!

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे में चौकाने वाले आंकड़े सामने आएं है. सर्वेे की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि हरियाणा में 61 फीसदी महिलाएं एनीमिया (हीमोग्लोबिन कम होना) से पीड़ित हैं. खान-पास के लिए पहचान रखने वाले प्रदेश में महिलाओं की रिपोर्ट ने डॉक्टरों को भी सोचने पर मजबूर किया है. यही नहीं एनीमिया के मामले में हरियाणा 11वें स्थान पर है.
दैनिक ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टरों का मानना है कि सरकार को भी महिलाओं के स्वास्थ्य सुधार के लिए जरुरी कदम उठाना चाहिए और महिलाओं को भी इसके लिए जागरुकता की जरुरत है. डॉक्टरों का कहना है कि महिला अस्वस्थ होती है, तो इसका दुष्प्रभाव उसके संतान और परिवार पर पड़ता है, महिलाएं अस्वस्थता अक्सर गरीबी, अज्ञानता, जागरूकता का अभाव और चिकित्सकीय सुविधा के अभाव में होता है.
गुरु जंभेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापक डॉ. ललित शर्मा ने बताया कि एनएफएचएस पांच के सर्वे रिपोर्ट ने सबको चौका दिया है. महिलाओं के स्वास्थ्य के सुधार के लिए सबसे जरुरी जागरुकता है और इसके लिए सरकार को आगे आना चाहिए.
डॉ.ललित शर्मा ने बताया कि यह भी चिंता का विषय है कि प्रदेश एनीमिया के मामले में 11 वें नंबर है, इसके लिए कुछ हद तक महिलाएं भी जिम्मेदार है और उनमें जागरुकता की कमी है.
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
