चंंडीगढ़: सीएम आवास पर पहुंचे पेंशन काटकर मृत घोषित किए गए बुजुर्ग!

हरियाणा में बुजुर्गों की पेंशन काटे जाने का मामला सरकार के गले की फांस बन चुका है. आए दिन मृत घोषित कर बुजुर्गों की पेंशन काटे जाने के मामले सामने आ रहे हैं. हालंहि में हरियाणा के रोहतक में एक प्रदर्शन किया गया था जिसमें मृत घोषित किए गए 102 साल के दुलीचंद को रथ पर बैठाकर शहर की सड़कों पर घुमाया गया था. जिसके बाद खुद मुख्यमंत्री ने भी सफाई देते हुए ट्वीट किया था कि जल्द की इन बुजुर्गों की पेंशन बनाई जाएगी इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को संदेश भेजा गया है.
वहीं आज फिर करीबन 60 बुजुर्ग बस में सवार होकर चंडीगढ़ मुख्यमंत्री आवास के बाहर पहुंचे. मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचने से पहले बुजुर्गों ने प्रेस कॉंफ्रेस कर अपनी समस्या सामने रखी. पेंशन काटे जाने वाले पीड़ित बुजुर्गों ने बताया कि पिछले 10 महीनों से पेंशन नहीं मिल रही है. वहीं कुछ ऐसी भी महिलाएं हैं जिनकी विधवा पेंशन काट दी गई है. सरकारी कागजों में विधवा महिला के पति को जिंदा दिखाया गया है.
- Tags :
- CHANDIGARH
- Manohar lal
- old age penson
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
