पानीपत: केमिकल टैंक में गिरने से तीन मजदूरों की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप!

पानीपत के सनोली रोड जलालपुर में बनी एक में फैक्ट्री में तीन मजदूरों की कथित तौर पर एक केमिकल टैंक में गिरने से मौत का मामला सामने आया है. घटना का पता चलने पर प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों की टीम की मदद से शवों को केमिकल टैंक से बाहर निकाला गया.
अधिकारियों के मुताबिक, मृतकों की पहचान रसलापुर गांव के रहने वाले इस्लाम, सुरेश और जलालपुर गांव के कुर्बान के रूप में हुई है. वहीं मृतक मजदूरों के परिजनों का आरोप है कि तीनों की हत्या की गयी है. परिजनों ने फैक्टरी मालिक और अन्य कर्मचारियों पर हत्या का आरोप लगाया है.
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी सुरेश, पानीपत के रसलापुर निवासी कुर्बान और इस्लाम गोरजा इंटरनेशनल फैक्टरी में काम करते थे. वह तीनों रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे टैंक में गए थे. तीनों संदिग्ध परिस्थितियों में टैंक में गिर गए. फैक्टरी के सुपरवाइजर का कहना है कि तीनों पैर फिसलने के बाद टैंक में गिरे.
फैक्ट्री में चादर और कंबल बनाए जाते हैं. इससे निकलने वाले दूषित केमिकल युक्त पानी को बेसमेंट में करीब 15 फुट गहरे और 20 फुट लंबे टैंक में जमा किया जाता था इसी टैंक में गिरने से तीनों मजदूरों की मौत हुई है.
इस घटना पर पानीपत के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मयंक मिश्रा ने कहा कि तीनों की पहचान कर ली गई है और उनके शवों को शवगृह में भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा. उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है. थाना सनौली पुलिस ने फैक्टरी मालिक नवीन, विष्णु व सौरभ के खिलाफ हत्या, मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. परिजनों का आरोप है कि तीनों को पहले मारा गया फिर टैंक में फेंका गया.
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
