जसमिंदर टिंकू
सिरसा: चिट्टे की वजह से 15 दिन में 7 मौत, पीड़ित अनेक कहानी एक
पुलिस का कहना है कि दिल्ली में नाइजीरियन केमिकल्स से चिट्टा बनाते हैं. जिसके बाद दिल्ली से देश के बाकी हिस्सों में सप्लाई किया जाता है. इनके नेटवर्क को पुलिस अभी तक नहीं तोड़ पाई है.
May 25, 2022गाँवों में डाला जा रहा हांसी शहर का कूड़ा, बीमारियां फैलने के चलते ग्रामीण सड़कों पर
यह डम्पिंग स्टेशन बीड़ गांव के बिलकुल साथ बनाया गया है. पूरे हांसी शहर का कूड़ा यहाँ पर डाला जा रहा है. जिस जगह पर इसे बनाया गया है वहाँ पर पहले दो गांवों का जोहड़ होता था. इस जोहड़ की जगह पर अब कूड़े का बहुत बड़ा ढेर हो गया है. इसके साथ ही तीनों गांवों का शमसान घाट है. शमसान घाट के बीच में भी प्रशासन ने कूड़ा डालना शुरू कर दिया जिसकी वजह से शमसान घाट की जगह भी कम होनी शुरू हो गई.
May 14, 2022जींद के रोहड़ गांव की महिलाओं और लड़कियों ने सरकारी स्कूल के गेट पर जड़ा ताला
कोमल, वर्षा और अन्य छात्राओं नें टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि आस-पास के 10 किलोमीटर के दायरे में और कहीं भी स्कूल नहीं है. मजबूरी में इस स्कूल में आना पड़ता है. यहाँ भी अध्यापक नहीं हैं.
May 7, 2022टैब के बहाने सरकारी स्कूलों के हालात छुपाने की कोशिश
पहली से आठवीं के 15 लाख विद्यार्थियों को दो साल से किताब नहीं दी गई हैं. शिक्षा मंत्री से बार बार मिलने के बाद उन्होंने आश्वासन दिया था कि 1 अप्रैल को किताब विद्यार्थियों के हाथ में होंगी लेकिन एक महीने से ऊपर हो गया अभी तक किताब नहीं मिली हैं.
May 6, 2022क्यों अटके पड़े हैं हरियाणा के पंचायत चुनाव?
कोविड को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से कोर्ट में कहा गया था कि निकट भविष्य में सरकार चुनाव नहीं करवाएगी. ऐसे में अब चुनाव करवाने के लिए न्यायालय की अनुमति आवश्यक है.
Apr 28, 202282.05% चुनावी चंदा अकेले भाजपा को
प्रूडेंट चुनाव ट्रस्ट ने भाजपा को 209.00 करोड़ रुपये का चंदा दिया, जबकि वित्त वर्ष 2019-20 में 217.75 करोड़ रुपये का चंदा दिया था.
Apr 22, 2022आखिर कब तक सीवर में मरते रहेंगे मजदूर?
मुख्यमंत्री के आदेश हैं कि जिन जगहों पर पुरानी सीवरेज प्रणाली है, वहां उसी तरह की तकनीक पर आधारित मशीनों से सफाई की जाए और जहाँ पर नई सीवरेज व्यवस्था है, वहां अत्याधुनिक रोबोटिक मशीनों से सफाई करवाई जाए.
Apr 22, 202226.7% की दर से हरियाणा बेरोज़गारी दर में फिर से नम्बर वन बना
हालांकि पिछले महीने की तुलना में हरियाणा की बेरोज़गारी दर कम जरूर हुई है।
Apr 5, 2022उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की नारनौंद रैली के सामने विरोध रैली करेंगे किसान
नारनौंद मण्डी में उपमुख्यमंत्री की रैली के सामने ही किसान रैली भी की जाएगी
Apr 4, 2022एमडीयू ने दो से तीन गुणा फीस बढ़ाकर छात्रों पर लादा भारी भरकम फीसों का बोझ
गरीब छात्र-छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय में पढ़ाई के खर्च को उठाना और भी मुश्किल हो जाएगा और वे धीरे-धीरे शिक्षा से बाहर हो जाएंगे.
Apr 4, 2022