अविषेक राजा

सोयाबीन की फसल पर मंडराया संकट,अगस्त में सूखे जैसे हालात से एमपी में आधी फसल बर्बाद!

अगस्त में पूरे देश में सूखे जैसे हालात ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. अगस्त में सामान्य से 36 फीसदी कम बारिश हुई है जो पिछले 120 सालों में सबसे कम है. बारिश नहीं होने से तापमान सामान्य से ज्यादा रहा जिसकी वजह से सोयाबीन की करीब 50 फीसदी फसल जल गई है. अगस्त में सोयाबीन में फूल आता है.बारिश नहीं होने की वजह से फूल बिखर गए. किसानों ने सिंचाई के जरिये पौधों को बचाने की कोशिश की. जो पौधे बचे थे उसमें इस समय दाना आ रहा है लेकिन ज्यादा तापमान की वजह से सोयाबीन की फलियां सूख कर पापड़ हुई जा रही हैं.

Sep 8, 2023