Im4change Team

बाढ़ को असम से इतनी मोहब्बत क्यों?

अंग्रेजों के जमाने में नदी के पानी को बाढ़ बनने से रोकने के लिए नदी तट पर ‘तटबंध’ बनाए गए. प्राकृतिक रूप से बह रहे पानी में इंसान ने हस्तक्षेप किया. यह दो रूपों में हुआ. पहला, नदी के पानी को इंसान ने अपने हिसाब से नियत मार्ग में चलाने की कोशिश की. दूसरा, नदी में आकर मिल रहे अन्य जल मार्गों को रोक दिया.

Aug 2, 2022