हिमांशु नितनावरे, ललित मौर्य
गुलाबी सुंडी के कारण आत्महत्या के कगार पर पहुंचे किसान, बीटी कपास को भी भारी नुकसान!
इस बीटी कॉटन को इन कीटों से बचाव के लिए ही डिजाइन किया गया था। दुर्भाग्य से, इन कीटों का आक्रमण सिर्फ फसलों को ही भारी नुकसान नहीं पहुंचा रहा, यह किसानों को भी आत्महत्या के कगार पर धकेल रहा है। गौरतलब है कि पिंक बॉलवर्म को गुलाबी सुड़ी या गुलाबी इल्ली कीट के नाम से भी जाना जाता है।
Dec 9, 2023