टीम गांव सवेरा
उधर राष्ट्रपति बाइडन और मोदी गले लगे, इधर किसानों और मुर्गी पालकों के हितों के गले कटे!
यूएसटीआर के नोट में कहा गया है कि दिल्ली में जी-20 बैठक के मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बैठक के अवसर पर यह घोषणा की जा रही है.
Sep 12, 2023मेवात हिंसा पर SKM का बयान, ‘किसान आपसी भाईचारा न बिगड़ने दें’
SKM ने कहा, "सांप्रदायिक तत्वों द्वारा विगत में गौ तस्करी का झूठा प्रचार करके पहलू खान, अकबर खान , जुनैद और नासिर आदि पशुपालक किसानों की दिन दहाड़े हत्याएं किये जाने के बावजूद किसी को भी सजा नहीं दी गई"
Aug 3, 2023पानीपत की सूत मिलों को बड़ा झटका, इंडस्ट्री के कारोबार में 50 प्रतिशत से अधिक की गिरावट
इस मंदी की चपेट में सिर्फ उत्तर भारत के उद्योग ही नहीं बल्कि देश के अन्य हिस्से, खासकर दक्षिण भारत और गुजरात भी शामिल हैं।
Jun 27, 2023उत्तर प्रदेश: बदायूं में अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर दो किसानों ने की आत्महत्या
दोनों घटना बदायूं ज़िले की हैं. तहसील कार्यालय में एक वृद्ध किसान ने ज़हर खा लिया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. उसके द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में दो राजस्व अधिकारियों पर आरोप लगाया गया है कि दोनों ने रिश्वत लेकर उनकी ज़मीन किसी और के नाम हस्तांतरित कर दी थी.
Jun 26, 2023हरियाणा में 42 हजार मीट्रिक टन गेहूं सड़ा, बारिश में धान का भी यही हाल, 68 हजार क्विंटल स्टॉक गायब
"ये सड़ा हुआ अनाज बड़ी बड़ी कंपनियों को एथॉनोल बनाने के लिए कौड़ियों के भाव देने के लिए ऐसा किया गया है. जो थोड़ा सही हालत में है उसे देसी शराब फैक्ट्रियों को दे देंगे."
Oct 15, 2022बारिश ने किसानों की नींद हराम की, सरकार अभी चैन की नींद सो रही
सरकार को एक विशेष गिरदावरी (सर्वेक्षण) करना चाहिए और किसानों को राज्य भर में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण हुई फसल के नुकसान की भरपाई करनी चाहिए.
Sep 25, 2022हिसार में भीम आर्मी और पुलिस का टकराव, 25 घायल
यह घटना उस समय की है जब बिजली मंत्री रंजीत सिंह मिनी सचिवालय में बैठक कर रहे थे. उस समय लगभग 100 प्रदर्शनकारियों ने कापड़ो गांव में मृत पाए गए व्यक्ति की हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर सिविल अस्पताल से मिनी सचिवालय तक विरोध मार्च निकाला.
Sep 22, 2022कपास बिजने वाले किसानों, इस महीने आपको सतर्क रहना होगा!
कपास की फसल में गुलाबी सुंडी के नियंत्रण के लिए सभी हितधारकों को मिलकर काम करना होगा.
Sep 2, 2022हरियाणा के शम्भू और बसताड़ा टोल प्लाजा पर देने होंगे ज्यादा पैसे
टोल फीस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है
Aug 31, 2022यूनिवर्सिटियों में मोदी सरकार की योजनाएं, योग, वैदिक गणित, नैतिक शिक्षा जैसे विषय पढ़ाए जाएंगे!
छात्र घरों (2014 बनाम 2022) और खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) गांवों में स्वच्छता कवरेज का भी अध्ययन करेंगे.
Aug 30, 2022CAIT का खुलासा: हर घर तिरंगा से 500 करोड़ रुपये का हुआ व्यापार
CAIT के अनुसार, मांग में वृद्धि तिरंगे अभियान को व्यवसायों के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) का हिस्सा बनाने के सरकार के निर्णय से भी संबंधित है.
Aug 16, 2022हरियाणा में ई-नाम मंडियों का बुरा हाल, धूल फांक रही हैं लाखों की मशीनें!
हरियाणा ई-नाम मंडी सिस्टम अपनाने वाले पहले राज्यों में से एक था और इसके तहत कृषि उपज विपणन समितियों को नेटवर्क में जोड़ा गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल, 2016 को ई-नाम का शुभारंभ किया था.
Aug 15, 2022पंजाब में किसानों की 100 करोड़ की मशीनें डकार गए अधिकारी
पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए केंद्र ने अवशेष प्रबंधन योजना के तहत चार वर्षों (2018-19 से 2021-22) में 1,178 करोड़ रुपये की सब्सिडी प्रदान की थी.
Aug 12, 2022हिमाचल के सेब किसानों ने किया शिमला का घेराव
सेब उत्पादकों का बीते 30 सालों में यह पहला बड़ा सरकार विरोधी आंदोलन है. सेब उत्पादकों ने पिछली बार 1990 में शांता कुमार के नेतृत्व वाली तत्कालीन भाजपा सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन शुरू किया था.
Aug 5, 2022जंतर-मंतर पर मनरेगा मजूदरों ने किया आंदोलन तेज, मोदी सरकार पर लगाया फंड रोकने, भुगतान में देरी का आरोप
वर्तमान में, अप्रैल 2020 से 21,850 करोड़ रुपये से अधिक मजदूरी लंबित है, जिसमें से 6,800 करोड़ रुपये का वेतन अकेले इस वर्ष के लिए लंबित है.
Aug 5, 2022सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को झाड़ा, कहा, “टीवी पर आकर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए”
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उदयपुर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए उनका बयान ही जिम्मेदार है, जहां दो लोगों ने एक दर्जी कन्हैयालाल की हत्या कर दी थी.
Jul 1, 2022अब तक का सबसे बड़ा बैंक घोटाला आया सामने, 34 हज़ार करोड़ से भी ज़्यादा का हुआ है फ्रॉड
देश में अग्निपथ स्कीम का विरोध, महाराष्ट्र में सियासी उठापटक और असम में बाढ़ की खबर के बीच देश का सबसे बड़ा बैंक घोटाला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह घोटाला 34 हजार करोड़ रुपए से अधिक का है. इससे पहले सबसे बड़े घोटाले के तौर पर एबीजी शिपयार्ड का 22 हजार करोड़ का बैंक घोटाला सामने आया था.
Jun 27, 2022ई-श्रम पोर्टल: 94% मजदूरों का वेतन 10,000 से भी कम, 74.44 फीसदी मजदूर समाज के पिछड़े वर्ग से आते हैं
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड 27.69 करोड़ असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के डेटा से यह खुलासा हुआ है. आंकड़ों से पता चलता है कि पोर्टल पर रजिस्टर्ड 94.11 फीसदी असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की मासिक कमाई 10,000 रुपये से भी कम है.
Jun 25, 2022पंजाब- आत्महत्या से मरने वाले पंजाब के 9,000 से अधिक किसानों में से 88% कर्ज में डूबे
1920 के दशक की शुरुआत में, ब्रिटिश शोधकर्ता मैल्कम लयाल डार्लिंग ने पंजाब के किसानों पर टिप्पणी कर कहा था, "पंजाब का किसान कर्ज में पैदा होता है, कर्ज में रहता है और कर्ज में ही मर जाता है."
Jun 23, 2022अज्ञात गाड़ी ने निर्माणाधीन हाईवे पर सो रहे मजदूरों को कुचला, 2 की मौत और 2 घायल
मामले की जांच में जुटी कैथल के पूंडरी थाना प्रभारी धर्मपाल जी ने गांव सवेरा को बताया कि यह हादसा अज्ञात गाड़ी से हुआ है. उन्होंने बताया कि सुबह करीब चार बजे अज्ञात गाड़ी जिसकी जाँच फिलहाल जारी है, ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए चारों को कुचल दिया. हादसे के बाद चालक मौके से भाग गया.
Jun 4, 2022भारत में कामकाजी महिलाओं की संख्या में आई भारी गिरावट, मात्र 9% महिलाएं ही वर्कफोर्स का हिस्सा-रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक महिलाएं भारत की कुल जनसंख्या का 48% हैं लेकिन देश के सकल घरेलू उत्पाद जिसे अंग्रेजी में जीडीपी कहते हैं, में उनका योगदान केवल 17% ही है. वहीं दुसरी ओर दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश चीन की जीडीपी में महिलाओं का योगदान 40% तक है.
Jun 3, 2022लखीमपुर हिंसा के अहम गवाह पर जानलेवा हमला
उन्होंने बताया कि हमलावरों की मंशा भांपते हुए उन्होंने ड्राइविंग सीट को मोड़ दिया और नीचे की ओर झुक गए. क्योंकि विंडो पर काली फिल्म चढ़ी थी और बाहर से कुछ दिखाई नहीं दे रहा था, इसलिए हमलावर गाड़ी में उनकी हालत देख नहीं सके और अपनी बाइक पर भाग निकले.
Jun 2, 2022‘दूध-दही’ वाले हरियाणा में दूध का उत्पादन घटा, भैंसों की संख्या में आई गिरावट
आमतौर पर क्रॉस ब्रीडिंग से जन्मी मुर्राह भैंस औसतन 20-30 लीटर दूध देती है. जबकि भूरी भैंसे 3 से 7 लीटर दूध देती है. जिसकी वजह से लोग भूरी भैंसे छोड़कर मुर्राह भैंस पालने लगे है. दूध उत्पादन के नजरिये से एक मुर्राह भैंस सात देसी भूरी भैंसों के बराबर है.
Jun 1, 2022कमरतोड़ महंगाई की वजह खुदरा महंगाई है, न की वैश्विक कारण – आरबीआई रिपोर्ट
आरबीआई का विश्लेषण बताता है कि खुदरा महंगाई पर अंतरराष्ट्रीय बाजार की तुलना में थोक महंगाई का असर अधिक होता है. यानी सप्लाई की दिक्कतें, टैक्स तथा अन्य स्थानीय कारण खुदरा बाजार में दाम बढ़ाने में ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
May 28, 20229 करोड़ लोगों को नहीं मिल रहा डिपो का सस्ता राशन, बच्चों पर सबसे बुरा असर
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के पांचवें दौर के निष्कर्षों से यह भी पता चला है कि 6-23 महीने की शुरूआती उम्र के 89% बच्चों को "न्यूनतम स्वीकार्य आहार" (मिनिमम एक्सेप्टेबल डाइट) नहीं मिलता है.
May 27, 2022हरियाणा: देहातियों की जमीनों के पैसे डकारती अफसरशाही!
पिछले महीने पलवल जिले में 25 करोड़ रुपये से अधिक के गबन का मामला सामने आ चुका है. यहां विकास कार्यों के लिए 60 करोड़ रुपये के करीब खर्च किए गए. इसमें से 30 से 40 प्रतिशत ऐसे काम हैं, जो ग्राउंड पर हुए ही नहीं. कागजों में काम दिखाए गए और बिल पास करके अधिकारियों ने पैसे हजम कर लिए.
May 26, 2022‘786’ लिखा देख काटे गए हाथ, झूठे मुक़दमे में फंसे, डेढ़ साल बाद हुए बरी. अख़लाक़ सलमानी की पूरी कहानी
अखलाक ने बताया कि दो लोगों ने नशे की हालत में उस पर हमला किया, जब उन्होंने उसकी बांह पर '786' का टैटू देखा था. अखलाक के परिवार ने आरोप लगाया कि यह एक सांप्रदायिक घृणा से जुड़ा अपराध था.
May 25, 2022आंदोलनरत खिलाड़ियों के आगे झुकी सरकार, ग्रुप सी की नौकरियों में खेल कोटा जारी रहेगा
बीते एक महीने से कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने हरियाणा के अनेकों जिलों में खेल आरक्षण नीति की बहाली के साथ-साथ उपरोक्त श्रेणियों के अनुसार खिलाड़ियों की सीधी भर्ती की मांग को लेकर कई प्रदर्शन किए थे.
Apr 1, 2022लॉकडाउन से सूक्ष्म, लघु और मझोले कारोबार पर सबसे भयानक मार पड़ी, 2020-2021 में क़र्ज़ 20,000 करोड़ बढ़ा
कोरोना की सबसे ज्यादा मार एमएसएमई सेक्टर पर पड़ी है। मार्च 2020 में केंद्र सरकार द्वारा देशव्यापी लॉकडाउन लागू करने के बाद, हजारों एमएसएमई या तो बंद हो गए या उनकी हालत बिगड़ गई।
Mar 18, 2022उत्तर प्रदेश में पांच साल में मारे गए 12 पत्रकार, कानूनी नोटिसों और मुकदमों की भरमार
कम से कम 50 पत्रकारों पर पांच साल के दौरान शारीरिक हमला किया गया, जो इस रिपोर्ट में दर्ज है।
Feb 11, 2022गांव-देहात के हिसाब से इस बजट में क्या है?
कृषि और संबद्ध गतिविधियों का कुल बजट पिछले साल के 4.26% से घटकर अब 3.84% हो गया है
Feb 3, 2022लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में यूपी पुलिस ने 7 किसानों को किया गिरफ्तार
अधिकारी (एसपीओ) एसपी यादव ने कहा कि इस मामले में अब तक सात किसानों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
Jan 8, 2022अंबाला: क्रिसमस की प्रार्थना के बाद ईसा मसीह की ऐतिहासिक प्रतिमा तोड़ी
लगभग 12.30 बजे, दो संदिग्ध गेट से कूदकर चर्च की संपत्ति में घुस गए. वे अंदर घूमते रहे, बिजली की लाइटिंग में तोड़फोड़ की और लगभग 1.40 बजे निकलते समय, उन्होंने यीशु की प्रतिमा को तोड़ दिया और अपवित्र किया.
Dec 26, 2021पर्यावरण नियमों को ताक पर रखने वाली कंपनियों के लिए मुख्यमंत्री खट्टर ने की लॉबिंग!
एनजीटी ने सीएम द्वारा केमिकल कंपनियों को 6 महीने की रियायत देने को गैर-कानूनी बताते हुए कहा, “राज्य सरकार के पास केमिकल कंपनियों को रियायत देने का कोई अधिकार नहीं है.”
Sep 25, 2021सीएम योगी की जनसभाओं से पहले ही यूपी पुलिस किसानों को कर देती है नजरबंद!
इसी तरह योगी के तीन दिन पहले लखनऊ के कार्यक्रम से पहले भी कई नेताओं को नजरबंद किया गया था. किसान मुख्यमंत्री योगी के कार्यक्रम में काले झंडों के साथ विरोध जताने के लिये जा रहे थे, उससे पहले ही किसानों को जानकीपुरम में उनके संगठन के कार्यालय में नजरबंद कर दिया गया.
Sep 22, 2021Karnal Breaking News: करनाल किसान धरना समाप्त, नेताओं और प्रशासन की सहमति बनी
करनाल में लाठीचार्ज को लेकर किसान मिनी सचिवालय के बाहर धरना दे रहे थे. करनाल में लाठीचार्ज का आदेश देने वाले एसडीएम को निलंबित कराने की मांग पर अड़े किसानों से आज हरियाणा सरकार के अधिकारियों की बैठक सफल रही.
Sep 11, 2021पिपली कांड का एक साल: किसानों पर सिविल वर्दी में लाठी बरसाते पुलिसवाले क्या आपको याद हैं!
इस घटना तक तीन कृषि अध्यादेश थे, जिनका विरोध किसान कर रहे थे. ये अध्यादेश 17 सितंबर 2020 को लोकसभा पास होकर तीन कृषि कानून बने.
Sep 10, 2021महामारी के दौरान स्कूलों पर लगे ताले के कारण गांवों में 37 फीसदी बच्चे पढ़ाई से हुए दूर
ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लगभग तीन-चौथाई माता-पिता को लगता है कि स्कूल बंद होने के दौरान उनके बच्चे की पढ़ने की क्षमता में गिरावट आई है. ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश माता-पिता (लगभग 97 प्रतिशत) चाहते हैं कि स्कूल जल्द से जल्द फिर से खुल जाएं.
Sep 9, 2021केंद्र सरकार ने 2022-23 के लिए रबी फसलों की MSP में की बढ़ोतरी, खेतीबाड़ी जानकारों ने बताया नाकाफी
"केंद्र सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 40 रुपये प्रति कुंतल बढ़ाकर 2,015 रुपये करने का ऐलान किया है. कुल 40 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी है. प्रतिशत में देखें तो महज 2 फीसदी का इजाफा. फिर भी इसे ऐतिहासिक बताया जाएगा.
Sep 8, 2021