हिमांशु कुमार
सरकार और सुरक्षा बलों का कहर: उजाड़ दिया गया लोहा गांव और भगा दिए गए गांव के लोग!
मिट्टी बरसात में बह कर गांव की नदी और खेतों में फैल गई. नदी गाद से भर गई. इस गाद में फंस कर पशु मरते गये. यह गाद खेतों में भर गई. खेती बर्बाद हो गई. पेड़ बर्बाद हो गये. गांव वालों को इमली-महुआ जैसे वनोपज मिलने भी बंद हो गए. धीरे-धीरे आदिवासी भूख से मरने लगे. गांव में डेढ़ सौ घर थे वह घटते-घटते पन्द्रह बचे हैं.
Dec 2, 2023