”तुम्हें चंद्रयान-4 में भेजेंगे”: गांव में फैक्ट्री की मांग कर रही महिला से बोले CM खट्टर!

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का जनसंवाद कार्यक्रम पहले दिन से ही विवादों में रहा है. सीएम खट्टर अपने अजीबो गरीब बयान के चलते एक बार फिर विवादों में हैं. दरअसल सीएम खट्टर ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान पड़ोसी गांव में कारखाना खोलने की मांग कर रही एक महिला का मजाक उड़ाते हुए कहा कि उसे चंद्रयान-4 मिशन पर भेजा जाएगा.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महिला को अपने पड़ोसी गांव भटोल जट्टां में एक फैक्ट्री लगाने की मांग करते हुए सुना जा सकता है ताकि महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा हो सकें. लेकिन इसके जवाब में, सीएम खट्टर साहब ने कहा, “अगली बार चांद के ऊपर एक और जो जाएगा न, चंद्रयान -4, उसमें भेजेंगे. बैठ जाओ.”
सीएम के इस बयान को लेकर विपक्षी पार्टियों ने हमला बोला है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लिखा, “महिलाओं के प्रति तिरस्कार और अपमान का भाव, भाजपा/आरएसएस के डीएनए में ही है! हरियाणा के भाजपाई सीएम सत्ता के अहंकार में, उसी ‘महिला विरोधी सोच’ का प्रर्दशन बेशर्मी से कर रहे हैं!”
उन्होंने लिखा, “एक महिला के ये कहने पर कि- उसके क्षेत्र में फैक्ट्री लगा दी जाए..ताकि उसे और वहां की अन्य महिलाओं को भी रोज़गार मिल सके! मुख्यमंत्री खट्टर सार्वजानिक तौर पर उपहास उड़ाते हुए कहते हैं कि- ‘अगली बार जब चंद्रयान चांद पर जाएगा, तो उसमें तुम्हें भेज दूंगा. खट्टर-दुष्यंत की जोड़ी, हर दिन ऐसे ही अबलाओं की मुश्किलों का मज़ाक उड़ा रही है ! जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जनता हरियाणा से मध्यप्रदेश तक इनका अहंकार तोड़ेगी और दिन में ही चांद-तारे भी दिखाएगी.”
- Tags :
- #unemployment
- Haryana
- hisar
- Manohar lal
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
