कावड़ यात्रा से हुई अव्यवस्था पर सवाल उठाने पर महिला पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी!
हिंदू धर्म को मामने वाले लोग हर साल सावन के महीने में उतराखंड के हरिद्वार कावड़ लेने जाते हैं. भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति के बीच भी लोग कावड़ लेने पहुंच रहे हैं. इस बीच भारी जलभराव और कावड़ यात्रा के चलते सड़कों पर हुई अव्यवस्था को लेकर एक निजी न्यूज चैनल से जुड़ी एक महिला पत्रकार ने कुछ सवाल उठाए तो उन्हे जान से मारने की धमकी दी गई.
इंडिया टुडे ग्रुप से जुड़ी पत्रकार तन्नू श्री पांडे ने कावड़ यात्रा से फैली अव्यवस्था पर अपने ट्विटर हैंडल से कईं टवीट किये जिसके बाद कुछ लोगों ने उन्हे जान से मारने की धमकी दी. पत्रकार तन्नू श्री पांडे ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को टैग करते हुए लिखा, “ये लोग गिरफ्तार क्यों नहीं किये गए हैं. इन लोगों के चेहरे और प्रतिक्रिया सभी को साफ दिखाई दे रही है, आपको ऐसा करने से कौन रोक रहा है? उत्तराखंड में बाढ़ की चेतावनी के बावजूद अब तक कावड़ यात्रा रद्द क्यों नहीं की गई? इन लोगों द्वारा एक तरफ का रोड बिल्कुल बंद कर दिया गया है? क्यो?”
पत्रकार ने एक ओर ट्विट में लिखा, “दिल्ली-हरिद्वार रूट पर पूरी तरह से अव्यवस्था फैली हुई है. रोड की दोनों साइड कावड़ियों द्वारा घेर ली गई है. ये लोग सड़क पर चारों ओर बैठे हैं, नहा रहे हैं, नाच रहे हैं, स्मोकिंग कर रहे है और ये इस पर आपत्ति जताने वालों के साथ लड़ाई कर रहे हैं. यह सब तब हो रहा है जब प्रदेश में बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी किया जा चुका है.”