दिल्ली: महिला महापंचायत के लिए रवाना हुईं हजारों महिलाएं!

पिछले एक महीने से दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला पहलवानों के यौन शोषण के खिलाफ धरना दे रहे पहलवान रविवार को संसद भवन की नई बिल्डिंग के उद्धाटन समारोह के दौरान महिला सम्मान महापंचायत करेंगे. पहलवानों के आंदोलन को अब किसान संगठनों, खापों और सिख संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है. कुश्ति महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण की गिरफ्तारी को लेकर पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया समेत सभी पहलवान हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और यूपी के अलग-अलग हिस्सों में जाकर आंदोलन के लिए लोगों का समर्थन जुटा रहे हैं.
इस बीच महापंचायत की तैयारियों को लेकर पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे कार्यक्रम की रणनीति मीडिया के सामने रखी. पहलवान साक्षी मलिक ने बताया, “28 मई को महिला सम्मान महापंचायत में पंजाब और हरियाणा के किसान और मजदूर संगठन सिंघु बॉर्डर पहुंचेंगे. हरियाणा की खाप पंचायतें और टोल कमेटियां टिकरी बॉर्डर पहुंचेंगी. तो वहीं उत्तर प्रदेश के किसान संगठन और खाप पंचायतें गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेंगी सभी 11.30 बजे नई संसद के लिए कूच करेंगे.”
वहीं पंजाब के अमृतसर से महिला किसानों के जत्थे दिल्ली सिंघु बॉर्डर के लिए रवाना हो चुके हैं.
इसके साथ ही उत्तराखंड के किसान संगठनों ने भी पहलवानों के आंदोलन को समर्थन देते हुए कल दिल्ली पहुंचने का एलान किया है.
Top Videos

टमाटर बिक रहा कौड़ियों के दाम, किसानों को 2-5 रुपये का रेट!

किसानों ने 27 राज्यों में निकाला ट्रैक्टर मार्च, अपनी लंबित माँगों के लिए ग़ुस्से में दिखे किसान

उत्तर प्रदेश के नोएडा के किसानों को शहरीकरण और विकास क्यों चुभ रहा है

Gig Economy के चंगुल में फंसे Gig Workers के हालात क्या बयां करते हैं?
